बेगूसराय (नगर) : महाराजगंज संसदीय उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की जीत की खुशी में जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल व राष्ट्रीय जनता दल अधिवक्ता सेल ने संयुक्त रूप से विजय जुलूस निकाला. यह ट्रैफिक चौक से होते हुए कचहरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ. महाराजगंज में राजद उम्मीदवार की जीत से कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
जुलूस में प्रदेश महासचिव राम विनोद यादव, अकलियत सेल राजद के जिलाध्यक्ष शकील अहमद, राजद के प्रदेश महासचिव महादेव साह, युवाध्यक्ष मोहित यादव, मो संजर आलम, पूर्व युवाध्यक्ष अजय चंद्रेश्वरी, क्रांति सिंह, ललिता ठाकुर, सुधीर यादव, अनिल यादव, राम कुममार यादव, अमित, अधिवक्ता प्रदेश सचिव मुखी भगत, ब्रजकिशोर यादव, अधिवक्ता कौशल ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.