बिहारशरीफ (नालंदा) : सदर एसडीओ पारितोष कुमार ने शुक्रवार को सारे थाने में कैंप कोर्ट लगा कर करीब दो दर्जन मामलों की सुनवाई की. इस दौरान लोक शांति को बहाल रखने के उद्देश्य से 26 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 50-50 हजार रुपये का बंध-पत्र लिया गया.
साथ हीं धारा 107 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत दायर सात मामलों की सुनवाई के बाद समाप्त करने का आदेश दिया गया.
सदर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को बहाल रखने के लिए थानावार कैंप कोर्ट लगा कर चिन्हित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान आम लोगों के बीच मामूली विवादों का निबटारा कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रशासन की इस कार्रवाई से न केवल असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है, बल्कि अमन पसंद लोगों को त्वरित न्याय दिये जाने से राहत मिली है. इस मौके पर प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.