17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा दल करेगा पुलिस का सहयोग

* 38 वार्ड को 13 जोन में बांटा गया, प्रत्येक जोन में 25 सदस्यीय कमेटीमोतिहारी : शहर में चोरी, स्कूल-कॉलेज में हो रहे यौन हिंसा, भ्रष्टाचार व कालाबाजार सहित तमाम अपराध को रोकने के लिए जिला रक्षा दल पुलिस का सहयोग करेगी. यह निर्णय नगर थाना परिसर में आयोजित बैठक में लिया गया. इसके लिए […]

* 38 वार्ड को 13 जोन में बांटा गया, प्रत्येक जोन में 25 सदस्यीय कमेटी
मोतिहारी : शहर में चोरी, स्कूल-कॉलेज में हो रहे यौन हिंसा, भ्रष्टाचार व कालाबाजार सहित तमाम अपराध को रोकने के लिए जिला रक्षा दल पुलिस का सहयोग करेगी. यह निर्णय नगर थाना परिसर में आयोजित बैठक में लिया गया. इसके लिए नगर परिषद के 38 वार्ड को 13 जोनों में बांटा गया है.

प्रत्येक जोन में 25 सदस्यीय कमेटी का गठन होगा, जिसके वार्ड पार्षद संरक्षक मंडल के सदस्य होंगे. कमेटी में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो उपसचिव,एक संगठन सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक अंकेक्षक, दो विधि सलाहकार, एक मीडिया प्रभारी व कार्यकारिणी के 13 सदस्य होंगे.

एक नंबर जोन में वार्ड एक, दो व 24, दो नंबर जोन में 3,6,7 व 8, तीन नंबर जोन में 4,5,12 एवं13, चार नंबर जोन में 9,10 व 11, पांच नंबर जोन में 14 व 15, छह नंबर जोन में 16,17, 18 एवं 19, सात नंबर जोन में 20 एवं 21, आठ नंबर जोन में 22, 23 व 29, नौ नंबर जोन में 25, 26 व 27, दस नंबर जोन में 28 एवं 33, 11 नंबर जोन में 30,31 एवं 32, 12 नंबर जोन में 34, 35 एवं 36 तथा 13 नंबर जोन में 37 व 38 नंबर वार्ड को शामिल किया गया है.

यह कमेटी वार्ड स्तर पर आपसी विवादों का निपटारा, आम समस्याओं व घटनाओं पर नजर रखने तथा समाधान करने, गश्ती दल गठित कर गश्ती कराने आदि काम करेगी. संरक्षक मंडल में नप के सभापति प्रकाश अस्थाना, डॉ अजय वर्मा, डॉ आशुतोष शरण, ई विभूति नारायण सिंह,

राजकुमारी गुप्ता व वार्ड पार्षद बृजकिशोर श्रीवास्तव, सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उप सचिव प्रणव रंजन, रेयाज मुस्तफा व उमेशचंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, विधि सलाहकार ममता रानी वर्मा, रामकुमार गुप्ता, राजेश प्रसाद, अंकेक्षक प्रमोद कुमार शर्मा तथा मिडिया प्रभारी राजन कुमार को बनाया गया है. इसके मुख्य संरक्षक पुलिस अधीक्षक होंगे. उक्त जानकारी कमेटी के मुख्य सचिव कैलाश गुप्ता ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें