शेखपुरा : जिले के एकरामा गांव के वार्ड तीन में आंगनबाड़ी सेविका बहाली को रद्द करने की मांग ग्रामीणों ने डीएम से की है. ग्रामीण पूर्व मुखिया शंभु शरण सिंह ने बताया कि मिनी आंगनबाड़ी सेविका बहाली में वार्ड के अध्यक्ष व सीडीपीओ की उपस्थिति में ग्राम सभा आयोजित किया जाना है, लेकिन बिना ग्राम सभा बुलाये शुभ-लाभ के मेल में आकर कागज पर ही बहाली कर दी गयी.
इस तिथि में अध्यक्ष कारू सिंह ने आंगनबाड़ी सेविका की बहाली की है. उसी तिथि को वार्ड सदस्य सह आंगनबाड़ी सेविका बहाली के अध्यक्ष कारू सिंह संस्कार पब्लिक स्कूल में परीक्षा ड्यूटी में तैनात थे. शंभुशरण सिंह ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से चयन रद्द करने के लिए सात मई को शिकायत की थी, लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस संबंध में प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.