19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीफ की कैबिनेट ने शपथ ली

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में शामिल 25 सदस्यों को आज शपथ दिलाई गई. राष्ट्रपति आवास पर शपथ लेने वाले मंत्रियों में 16 को संघीय मंत्री बनाया गया है. इनमें इसहाक डार भी शामिल हैं जिन्हें वित्त मंत्रलय की जिम्मेदारी दी जा सकती है. शरीफ के शपथ लेने के दो दिन […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में शामिल 25 सदस्यों को आज शपथ दिलाई गई. राष्ट्रपति आवास पर शपथ लेने वाले मंत्रियों में 16 को संघीय मंत्री बनाया गया है.

इनमें इसहाक डार भी शामिल हैं जिन्हें वित्त मंत्रलय की जिम्मेदारी दी जा सकती है. शरीफ के शपथ लेने के दो दिन बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंत्रियों को औपचारिक रुप से शपथ दिलाई.ज्यादातर मंत्री शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन की पार्टी से हैं. बीते 11 मई को हुए चुनाव में उनकी पार्टी को जीत हासिल हुई थी.

पीएमएल-एफ और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपीपी) के एक एक सदस्य को मंत्री बनाया गया है. एनपीपी ने पहले ही पीएमएल-एन में विलय का ऐलान कर रखा है. अधिकांश मंत्री पंजाब प्रांत से हैं, जो शरीफ की पार्टी का गढ़ माना जाता है. पंजाब से 19, सिंध से तीन, बलूचिस्तान से दो और खैबर पख्तूनख्वाह से एक नेता को मंत्री बनाया गया है. शरीफ के मंत्रिमंडल में सिर्फ दो महिलाओं अनुशा रहमान और सायरा अफजल तरार को जगह मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें