नयी दिल्ली : भारत फीफा की आज जारी ताजा विश्व रैंकिंग में तीन पायदान उपर 147वें स्थान पर पहुंच गया. भारतीय फुटबाल टीम के अब 178 रैंकिंग अंक हैं.
भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च में एएफसी चैलेंज कप क्वालीफायर में खेला था जिसमें उसने चीनी ताइपै को 2-1 से और गुआम को 4-0 से हराया था लेकिन वह मेजबान म्यांमा से 0-1 से हार गया था. भारत को अगला अंतरराष्ट्रीय मैच छह सितंबर को फिलीपीन्स से खेलना है. इसके बाद वह दस सितंबर को मलेशिया से भिड़ेगा.
भारत एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के अंतर्गत आने वाले देशों में अब 26वें स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें जापान दो पायदान नीचे खिसकने के बावजूद पहले स्थान पर है. जापान ओवरआल रैंकिंग में 32वें स्थान पर है. एएफसी के देशों में जापान के बाद कोरिया (40) और आस्ट्रेलिया (47) का नंबर आता है.
इस बीच पांच बार का विश्व चैंपियन ब्राजील तीन पायदान नीचे 22वें स्थान पर खिसक गया है जो उसकी अब तक सबसे कम रैंकिंग है. विश्व रैंकिंग में स्पेन 1614 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद जर्मनी, अज्रेंटीना और क्रोएशिया का नंबर आता है. हालैंड चार पायदान उपर चढ़कर शीर्ष पांच में शामिल हो गया है.