हॉलीवुड की फिल्म अभिनत्री जेनिफर लॉरेंस ‘द रुल्स ऑफ इनहेरीटैन्स’ नामक फिल्म के लिए दोहरी भूमिका निभा रही हैं. जेनिफर इस फिल्म में अभिनेत्री तो हैं ही, वह इसका निर्माण भी कर रही हैं.
एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, 22 वर्षीय अभिनेत्री एक बार फिर से निर्देशक सुसैन बीर के साथ काम कर रही हैं. सुसैन जेनिफर और ब्रैडली कूपर को लेकर अगली फिल्म ‘सेरेना’ का निर्देशन करेंगी.
‘फिल्म नेशन’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्लेन बसनेर और निर्माण प्रमुख आरोन राइडर ने एक संयुक्त बयान में बताया ‘हम लोग जेनिफर लॉरेंस, सुसैन बीर, एबी मोरगन और ब्रूस कोहेन की टीम के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं.