मालदा: जुआ खेलने का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक का कान काट दिया. युवक काला प्रसाद (30) ने जुआ खेलने का विरोध किया था. इसके बाद अपराधियों ने उसके घर में घुस कर उस पर हमला किया.
इस घटना में युवक की भाभी मंजू प्रसाद भी बुरी तरह से जख्मी हो गयी है. बुधवार की रात यह घटना पुरातन मालदा थाना इलाके के मंगलबाड़ी स्कूलपाड़ा में यह घटना घटी. रोल की दुकान से काम कर लौट रहे युवक की नजर घर से सामने बैठे कुछ युवक पर पड़ी. वे लोग वहां जुआ खेल रहे थे, उसने इसका विरोध किया. वह फिर घर चला गया. उसके बाद ही जुआरियों ने दलबल के साथ उसके घर पर हमला कर दिया.
हसुआ व अन्य हथियार लेकर युवक पर हमला किया गया. उसका शोर सुनकर पास के लोग वहां जुट गये, लोगों को देखते ही अपराधी फरार हो गये. युवक को अस्पताल में भरती कराया गया है. थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अब तक किसी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. अपराधियों को पुलिस तलाश रही है.