पातेपुर : पातेपुर थाने के मालपुर गांव में एक व्यक्ति ने भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने पर बड़े भाई को गंड़ासे काट डाला. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक के पिता रामेश्वर राय ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा कि उनका बड़ा पुत्र रंजीत राय बुधवार की रात छत पर सो रहा था. साथ में उसकी पत्नी और बेटा भी थे. रात के लगभग 12 बजे उनका छोटा बेटा शंभु राय बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गया और गंड़ासे से रंजीत का सिर काट दिया. घटना का कारण मृतक रंजीत की पत्नी के साथ शंभु का अवैध संबंध है, जिसका विरोध रंजीत करता था.
पुलिस ने कहा कि आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने कहा कि उसकी भाभी संगीता देवी के साथ उसका अवैध संबंध था, जिसका विरोध उसका भाई करता था.