लोहरदगा : जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने जिले के सुदूर मक्का पंचायत का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया. श्री उरांव ने मुरमू पंचायत में निर्माणाधीन मिनी वाटर सप्लाइ भवन का निरीक्षण किया. मिनी वाटर सप्लाइ भवन का निर्माण कार्य एक साल से लंबित पड़ा हुआ है.
क्षेत्र के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. मौके पर श्री उरांव ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को जल्द निर्माण कार्य पूरा कर वाटर सप्लाइ चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही सीरम एवं मक्का में आईएपी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया. वित्तीय वर्ष 2010-11 में स्वीकृत दोनों भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.
दोनों भवनों के निर्माण के संदर्भ में भी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. श्री उरांव द्वारा इन क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया गया. साथ ही मनरेगा द्वारा संचालित सिंचाई कूपों का भी निरीक्षण किया गया.