बेगूसराय (नगर) : भीषण गरमी, शुभ लग्न, पर्यटन, विद्यार्थियों की काउंसेलिंग तथा यात्रियों की जबरदस्त मांग को देखते हुए रेल प्रशासन दक्षिण भारत खास कर चेन्नई व बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन दरभंगा से यशवंतपुर के बीच अप व डाउन में चार फेरे लगायेगी.
दरभंगा से यशवंतपुर जाने के लिए 05289 अप ट्रेन 7, 14, 21 व 28 जून को चलेगी. यह ट्रेन दरभंगा से अपराह्न् 16:15 बजे खुलेगी, जो उसी दिन बरौनी 18 बजे आकर 18:20 बजे यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में अर्थात डाउन में 05290 नंबर से यह ट्रेन यशवंतपुर से 10, 17, 24 जून तथा 17 जुलाई को दोपहर 12:05 बजे बरौनी पहुंचेगी.
यह ट्रेन दरभंगा से चल कर बरौनी, पटना, जबलपुर, नागपुर, विजयवाड़ा, चेन्नई होते हुए यशवंतपुर जायेगी. इस बीच दैनिक रेलयात्री संघ ने भी 15227/28 यशवंतपुर एक्सप्रेस के तर्ज पर मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु के लिए वाया बेगूसराय स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है.