बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 33 के किनारे खड़े कंटेनर संख्या एचआर 66 ए- 3145 के चालक नेमपाल सिंह की बिजली के कंरट से मौत हो गयी.
घटना गुरुवार की सुबह की है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. कंटेनर के खलासी धर्मेद्र सिंह ने बताया कि पांच जून की रात कंटेनर का चालक नेमपाल सिंह खाना खाने के बाद कंटेनर पर सो गया. कंटेनर के ऊपर से बिजली का तार गुजरा था.
सुबह में वह उठा और खड़ा हुआ, तभी वह तार से सट गया और कंटेनर से नीचे गिर पड़ा. जमीन पर गिर कर वह छटपटाने लगा और कुछ देर बाद शांत हो गया. उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया. विदित हो कि एनएच 33 के किनारे इसके पूर्व भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.