रांची : रांची की जेल में बंद पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता रमा खलखो को आज पुलिस ने मेयर चुनावों में नोट फार वोट मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर ले लिया.
निगरानी के विशेष न्यायाधीश अबनीरंजन सिन्हा की अदालत ने स्थानीय पुलिस के अनुरोध पर खलखो को आज तीन दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया. रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो ने आठ अप्रैल को मेयर पद के चुनावों की पूर्व संध्या पर अपने कार्यालय से 21 लाख, 93 हजार रुपये नकद बरामदगी के मामले में 56 दिनों की फरारी के बाद इस सप्ताह मंगलवार को यहां निगरानी की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जहां से उन्हें दो सप्ताह के लिए जेल भेज दिया गया था.
इससे पूर्व विशेष निगरानी अदालत ने रमा खलखो की अग्रिम जमानत याचिका और गिरफ्तार कांग्रेस नेता निरंजन शर्मा और उसके सहायक सुधीर साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
निरंजन और उसके सहयोगी सुधीर को पुलिस ने नकदी के साथ सात अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था और तभी से वह जेल में बंद हैं, जबकि रमा खलखो आठ अप्रैल को मेयर पद के लिए हुए मतदान के बाद से फरार थीं.
इस बीच पुलिस ने आज इस मामले के दो अन्य आरोपियों कांग्रेस नेता निरंजन शर्मा और सुधीर साहू के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. आरोप पत्र में दोनों की पूर्व मेयर के साथ पूर्ण संलिप्तता का आरोप लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि पूर्व मेयर ने चुनाव में बांटने के लिए ही यह रुपए होटल में मंगाये थे.