जयपुर : जयपुर पुलिस आयुक्त को आज मिले एक ईमेल में जयपुर में 13 जून को बम धमाकों की धमकी दी गई है. पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसफ के अनुसार ईमेल में जयपुर में 13 जून को बम धमाके किये जाने की धमकी दी गई है. धमकी भरे ईमेल के भेजने वाले को चिन्हित कर लिया गया है ,इस मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार ईमेल करने वाला शख्स राजधानी के वैशालीनगर इलाके निवासी बताया जा रहा है,लेकिन इसकी धरपकड़ में लगी पुलिस को अभी सफलता हाथ नहीं लगी है. एटीएस के एडीजी आलोक त्रिपाठी का कहना है कि मेल किस आतंकी संगठन की ओर से भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है. इस बीच पुलिस चांदपोल बाजार में टिफिन बम के साथ नजर आए दोनों संदिग्ध युवकों की तलाशी में जोर-शोर से जुट गई है.