मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी बबलू दूबे उर्फ मिथिलेश दूबे और उसके छह अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने आज बताया कि भारत-नेपाल सीमा स्थित आदापुर थाना क्षेत्र से 42 संगीन मामलों में नामजद अंतरजिला गिरोह के सरगना व 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बबलू दूबे उर्फ मिथिलेश दूबे कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
उन्होंने बताया कि दूबे की निशानदेही पर पुलिस ने उसके अन्य सहयोगियों विजय गुप्ता, जितू सिंह, हरिशंकर दूबे, नवीन मिश्रा, विनोद दूबे एवं नीश दूबे को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
विनय ने बताया कि इन अपराधियों के पास से पुलिस ने नेपाली सिम वाले पांच मोबाइल फोन सहित कुल छह सिम बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत सिसवाखरार गांव निवासी बबलु दूबे उर्फ मिथिलेश दूबे को एक मामले में पिछले 28 मई की रात्रि में नेपाल पुलिस ने काठमांडू में गिरफ्तार किया था जहां से उसके जमानत पर छूटने पर पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने उसे भारत-नेपाल सीमा स्थित आदापुर थाना क्षेत्र से कल गिरफ्तार किया.