जमशेदपुर: साकची में भोला महाराज की दुकान के पीछे बुधवार की शाम टीओपी के सिपाही सुखदेव ने एक युवती से छेड़खानी की. विरोध करने पर नसीम नामक युवक का सिर फोड़ दिया. सूचना पाकर पहुंची साकची पुलिस को भी सुखदेव ने खदेड़ दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सिपाही को पकड़ा और जम कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.
सिपाही नशे में था और वह सिविल लिबास में था. युवती ने साकची थाना में सिपाही के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं साकची पुलिस ने घायल नसीम का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया.
छेड़खानी करता था सिपाही : युवती
पीड़ित युवती ने थाना में बातचीत में बताया कि वह भोला महाराज के समीप झोपड़ी में रहती है. साकची टीओपी में तैनात उक्त सिपाही अक्सर छेड़खानी करता था. बुधवार की शाम सिपाही नशे में घर के समीप आया.
वह बबलू नामक युवक के बारे में पूछताछ करने लगा. उसने कहा कि वह फूल दुकान में जाकर पूछताछ करे. इस पर सिपाही उससे उलझ गया और छेड़खानी करने लगा. इसी दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गये. घटना का नसीम ने विरोध किया, तो सिपाही ने उसका सिर फोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ कर ले गयी.