हावड़ा: हावड़ा लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रसून बनर्जी की जीत की घोषणा होते ही डोमूरजोला स्टेडियम में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के हजारों समर्थक खुशी से झूम उठे. हालांकि मुख्यमंत्री के विजय जुलूस नहीं निकालने के फैसले के बाद तृणमूल समर्थकों के बीच थोड़ी मायूसी जरूर दिखी. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने एक दूसरे को हरा गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी.
शुरुआती गिनती के दौरान स्ट्रांग रूम में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच थोड़ी बेचैनी देखी गयी, लेकिन 10 राउंड की गिनती के बाद तृणमूल समर्थक जीत के प्रति आश्वस्त हो गये. स्टेडियम के बाहर समर्थकों का हुजूम देखते ही बना.
इस दौरान महिला समर्थकों ने भी हरा गुलाल लगा कर जीत की खुशियां मनायी. ढोल-नगाड़ा बजाते हुए हजारों की तादाद में समर्थक स्टेडियम के बाहर झूम उठे. मंत्री अरूप राय, राजीव बनर्जी, विधायक सुल्तान सिंह ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और इस जीत के लिए हावड़ा की जनता का शुक्रिया अदा किया. जीत की घोषणा के तुरंत बाद विजयी प्रत्याशी प्रसून बनर्जी भी स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम के बाहर हजारों की तादाद में खड़े समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने अर्ध-सैनिक बलों के जवानों से हाथ मिलाते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. दूसरी तरफ, शहर के अलग-अलग हिस्सों से जीत का जश्न मनाया गया.
अभी जश्न नहीं : प्रसून
विजयी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल आज जीत का जश्न नहीं मनायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 21 जुलाई को विजय जुलूस निकाला जायेगा. उसी दिन जीत का जश्न मनेगा.