पटना: आइजीआइएमएस में बने मे आइ हेल्प यू का काउंटर पर दलालों का अड्डा बन गया है. यहां पर परिसर के बारे में कम और बाहर के निजी अस्पतालों की जानकारी अधिक दी जाती है. बुधवार को इसकी शिकायत पर सुबह आठ बजे संस्थान निदेशक डॉ अरूण कुमार ने इमरजेंसी सहित ओपीडी का औचक निरीक्षण किया गया.
इस दौरान मे आइ हेल्प यू काउंटर पर बैठा एक व्यक्ति पकड़ा गया. वह मरीजों को बाहर रास्ता बता रहा था. वहीं एक दलाल रजिस्ट्रेशन काउंटर के भीतर घुसा था. दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
गायब चिकित्सकों का काटा गया वेतन
निरीक्षण के दौरान ओपीडी में साढ़े नौ बजे तक आधे से अधिक चिकित्सक गायब मिले. देर से ओपीडी में आनेवाले चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया और ड्यूटी से गायब सभी चिकित्सकों के एक दिन का वेतन काटा गया. गुरुवार से ड्यूटी पर देर पहुंचनेवाले सभी चिकित्सकों के वेतन काटने की चेतावनी दी गयी.