कोलकाता: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों को सूचना का अधिकार कानून के दायरे में लाने के फैसले का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वागत किया है. इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के रुपये से ही पार्टी बनती है, इसलिए लोगों को इसे जानने का पूरा हक है.
इस प्रकार के कानून से किसी पार्टी को भी कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, प्रत्येक पार्टी के आय-व्यय का ब्योरा साफ होना चाहिए, ताकि लोगों को उनकी पार्टी के बारे में सच्ची जानकारी प्राप्त हो सके. इससे पार्टी के संबंध में लोगों के बीच पारदर्शिता आयेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल तृणमूल कांग्रेस तीन राज्यों में है और एक राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सीट होने पर ही वह भी राष्ट्रीय पार्टी की तालिका में शामिल हो जायेगी, अगर उससे कोई भी पार्टी के आय-व्यय का ब्यौरा मांगे, तो उन्हें देने में कोई एतराज नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का हर साल ऑडिट होता है, साथ ही पार्टी द्वारा प्रकाशित जागो बांग्ला पत्रिका का भी ऑडिट होता है. जिन लोगों ने हमेशा से ही आम जनता को लूटा है, उनको ही इस कानून से एलर्जी होगी. उनकी पार्टी सीआइसी के इस फैसले को जनहित करार देते हुए समर्थन करती है.