बांका : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. देर शाम तक छात्र-छात्राओं की भीड़ रिजल्ट देखने के लिए कैफे में लगी रही. वहीं कुछ विद्याथियों ने अपने मोबाइल नेट द्वारा भी रिजल्ट पता लगाया.
उत्तीर्ण स्टूडेंट के चेहरे उल्लास से भरे थे. उत्तीर्ण छात्र- छात्रा, उनके माता-पिता व अभिभावकों ने मंदिरों में पहुंच कर भगवान के दर्शन किये. विद्यार्थियों ने बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया. साथ ही छात्रों ने आस पड़ोस के लोगों को मिठाई भी बांटी. जानकारी के 60 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी पास हैं.