खगड़िया : सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में वर्ष 2013-14 के लिए इंदिरा आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के तहत योग्य लाभार्थियों के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार, पर्यवेक्षक द्वारा लाभार्थियों के खाते में राशि विमुक्त कार्यो के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण व लंबित इंदिरा आवास का निर्माण पूर्ण कराया जायेगा. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि बरैय, रानीसकरपुरा, बेला सिमरी, रसौंक, गौड़ाशक्ति, संसारपुर, कोठिया, कासिमपुर तथा उत्तर माड़र पंचायत में इन कार्यों के लिए बीएओ अनिल कुमार को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार को ओलापुर गंगौर, मथुरापुर, माड़र उत्तरी, रहीमपुर मध्य व रहीमपुर उत्तरी पंचायत में इंदिरा आवास योजना की निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है.
बीडीओ ने बताया कि तेताराबाद, जलकौड़ा, भदास उत्तर, भदास दक्षिण, रहीमपुर दक्षिण पंचायत में बीइओ कमलजीत चौधरी को और लाभागांव, जहांगीरा, बछौता, रांको, सन्हौली, धुसमुरी विशनपुर पंचायत में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुशील मरांडी को प्रतिनियुक्त किया गया है.