दरभंगा : डीआइजी दरभंगा अनवर हुसैन ने मधुबनी के सार्जेट मेजर अरुण कुमार सिंह व सार्जेट अरुण कुमार को निलंबित कर दिया है. मामला वरीय पदाधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने व कर्तव्य में उदासीनता का है. जानकारी के अनुसार, दरभंगा के भालपट्टी सहायक थाना क्षेत्र के भालपट्टी गांव में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी थी. इसे देखते हुए मधुबनी से पुलिस की प्रतिनियुक्ति का डीआइजी ने आदेश दिया था.
डीआइजी के आदेश के बाद भी मधुबनी के सार्जेट मेजर व सार्जेट ने पुलिस की प्रतिनियुक्ति में उदासीनता बरती. आइजी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मधुबनी एसपी को कार्रवाई के आदेश दिये. मधुबनी एसपी ने तत्काल सार्जेट अरुण कुमार को निलंबित कर दिया. वहीं सार्जेट मेजर के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की. इस पर डीआइजी ने सार्जेट मेजर को निलंबित कर दिया.
बता दें कि सोमवार की रात भालपट्टी गांव में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए दरभंगा व मधुबनी से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी भालपट्टी में निषेधाज्ञा लागू है.
* दो गुटों के बीच हुआ था विवाद
* मामला भालपट्टी में समय से फोर्स नहीं भेजने का
* डीआइजी ने पुलिस बल भेजने का दिया था आदेश