23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभुनाथ की जीत पर राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष

जमुई : बिहार में लोकसभा की एक सीट पर हुए उप चुनाव में प्रमुख विपक्षी दल राजद ने सत्ताधारी दल को शिकस्त देते हुए यह संकेत दिया है कि अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में राजग गठबंधन के लिए कुछ भी आसान नहीं होगा. महाराजगंज लोक सभा सीट पर हुए उप चुनाव में […]

जमुई : बिहार में लोकसभा की एक सीट पर हुए उप चुनाव में प्रमुख विपक्षी दल राजद ने सत्ताधारी दल को शिकस्त देते हुए यह संकेत दिया है कि अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में राजग गठबंधन के लिए कुछ भी आसान नहीं होगा.

महाराजगंज लोक सभा सीट पर हुए उप चुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की जीत पर राजद खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी. बुधवार को पार्टी कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने एक -दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने दूरभाष पर कहा कि महाराजगंज में हुई जीत आम -अवाम की जीत है.

जनता के जनादेश ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल चुकी है. नीतीश सरकार के कुशासन के खिलाफ अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महाराजगंज की जनता बधाई के पात्र है. वहीं पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि महाराजगंज का परिणाम सुशासन राज के खात्मे का संकेत है.

उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर प्रभुनाथ सिंह को विजय बनाने का काम किया है. वहीं पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधान पार्षद संजय प्रसाद ने पार्टी के इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि जनता को ठगने वाली नीतीश सरकार को जनता ने सबक सिखाने का काम किया है.

महाराजगंज की जनता ने प्रभुनाथ सिंह को भारी मतों से जीता कर यह साफ कर दिया कि अब नीतीश सरकार से जनता का मोह भंग हो गया है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, रामदेव यादव, शैकत अली ,उमाशंकर प्रसाद, श्यामसुंदर शर्मा, जगदीश यादव, मुखिया मनोज गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य अरबिंद राव उर्फ टुनटुन रावत, विज यादव, अरुण चौहान सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

* कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई
सोनो : महाराजगंज लोकसभा उप चुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह को मिली जीत से उत्साहित प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने शानदार जीत के लिये श्री सिंह को बधाई दिया.

प्रखंड राजद अध्यक्ष मो.रियासत हसन ने बताया कि इस चुनाव में राजद को मिली जीत से साफ पता चलता है कि लोगों का रूझान राजद की ओर बढ़ने लगा है. महेन्द्र यादव, गैगा पासवान, वासुदेव यादव, गोपाल वर्णवाल, होरिल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह को बधाई दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें