खरसावां/चक्रधरपुर : खरसावां, बड़ाबांबो एवं बंदगांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं खेत में चर रहे दो गायों की जान चली गयी. वहीं बंदगांव में घर पर हुए वज्रपात में घर में पल रही मुरगियों की मौत हो गयी.
बुधवार को दिन के ढ़ाई बजे ठनका गिरने से रघुनाथ महाकुड़ (65) की मौत हो गयी. मृतक जोजोडीह पंचायत के पदमपुर का निवासी तथा 2008 को झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे. दोपहर करीब ढ़ाई बजे घर के आंगन में घुस आये बैल को खदेड़ने के लिए रघुनाथ महाकुड़ कमरा से निकले ही थे, कि अचानक वज्रपात हुई और अचेत हो कर गिर गये.
इसके पश्चात घर वालों ने गांव के लोगों के साथ उन्हें एक निजी नरसिंह होम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गांव के लोगों ने आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
दूसरी ओर बड़ाबांबों में भी ठनका गिरने से दो गायों की मौत हो गयी. मृत गाय के मालिक ने भी मुआवजा की मांग की है.