14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली में जगह-जगह लगा है कचरे का ढेर

सिल्ली : साफ-सफाई के लिए सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, यह संभव नहीं है. हम नहीं सुधरेंगे वाली आदत के कारण सिल्ली के विभिन्न स्थानों में इन दिनों कचरे का ढेर लगा है. सिल्ली का मेन रोड हो या बुंडू चौक स्टैंड, साहेब बांध का किनारा, […]

सिल्ली : साफ-सफाई के लिए सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, यह संभव नहीं है. हम नहीं सुधरेंगे वाली आदत के कारण सिल्ली के विभिन्न स्थानों में इन दिनों कचरे का ढेर लगा है.

सिल्ली का मेन रोड हो या बुंडू चौक स्टैंड, साहेब बांध का किनारा, रेलवे क्रॉसिंग का डेली मार्केट या फिर बाजार समिति का इलाका, हर तरफ गंदगी फैली है. पानी की निकासी के लिए मेन रोड में सड़क किनारे नाली तो है, लेकिन स्थानीय कुछ लोग व दुकानदारों ने इसे कूड़ादान बना दिया.

नतीजा नालियां जाम है. कई जगहों पर तो नालियों के स्लैब ही गायब हैं. यूनियन बैंक के पास नाली बजबजा रही है. सफाई की मांग की : शहर के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने बरसात से पूर्व नालियों की सफाई कराने की मांग की है.

इनका कहना है कि बारिश से पहले नालियां साफ नहीं करायी गयी और गंदगी नहीं हटायी गयी, तो लोगों का जीना दूभर हो जायेगा. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्यानंद चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी फैली है. पूरे प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर एहतियात के तौर पर ओरआरएस व दस्त रोकने की दवा उपलब्ध करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें