जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक में नामांकन पत्र जमा करने के पहले आवश्यकीय प्रशासनिक प्रस्तुति का काम पूरा कर लिया गया है. बीडीओ ऑफिस में उम्मीदवार के लिए के लिए पंडाल भी बना लिया गया.
बीडीओ कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया. प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए नामांकन पत्र जमा करने के लिए अलग अलग सेल तैयार किया गया है.
ग्राम पंचायत के साथ ही पंचायत समिति के लिए भी बीडीओ कार्याल्य में नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा. जिला परिषद के सीट के लिए महकमा शासक कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किया जा सकेग.
इस ब्लॉक में कुल दो लाख नौ हजार 500 मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख नौ हजार 878 है. महिला मतदाताओं की संख्या है 99 हजार 622. इस ब्लॉक में 264 मतदान ग्रहण केंद्र है. जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के वोटर कर्मियों को रवींद्रभवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा.