नयी दिल्लीः उत्तर भारत में एक संक्षिप्त ठहराव के बाद गर्म हवाओं का दौर फिर से लौट आया है और झुलसा देने वाली धूप से क्षेत्र के ज्यादातर हिस्से में तापमान सामान्य से उपर चला गया है.
राजधानी दिल्ली में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई जहां कल के 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान की अपेक्षा आज तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आद्र्रता का स्तर 60 प्रतिशत रिकार्ड किया गया. पंजाब और हरियाणा में भी गर्म हवायें चली जिससे इन दोनों राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. इलाके में हिसार सबसे गर्म स्थान रहा और वहां तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश होने का क्रम जारी है.मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. इस अवधि में चुर्क में सबसे ज्यादा सात सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी. इस अवधि में राज्य के इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर, इलाहाबाद, कानपुर, लखनउ तथा बरेली मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. बाकी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42 . 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहने का अनुमान है.