18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रत्याशी की जीत पर जश्न

* कहीं राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, तो कहीं मना विज्योत्सवआरा : महराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के विजय होने पर भोजपुर में राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. नेताओं ने विजयी होने पर लालू प्रसाद को बधाई दी है. स्थानीय राजद कैंप कार्यालय में राजद के जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन की […]

* कहीं राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, तो कहीं मना विज्योत्सव
आरा : महराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के विजय होने पर भोजपुर में राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. नेताओं ने विजयी होने पर लालू प्रसाद को बधाई दी है.

स्थानीय राजद कैंप कार्यालय में राजद के जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन की अध्यक्षता में विजयोत्सव मनाया गया. इस दौरान पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, नागेंद्र प्रसाद सिंह, हाकिम प्रसाद, राम बाबू पासवान, बबन यादव, विनोद चंद्रवंशी, नुरूलहक राईन, अरविंद यादव, मन्नू यादव , विजय सिंह, महेश यादव, मनोज सिंह, महफूज आलम, अधिवक्ता अरुण यादव, प्रेमचंद राय, अशोक राम, लालपति सिंह, मुराद हुसैन, एकराम आलम, अनुराग सिंह आदि थे.

वहीं संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं सहित आम जनता के बीच में मिठाई बांटी. खुशी जाहिर करनेवालों में रामसकल सिंह भोजपुरिया, ललन यादव, आदिब रिजवी, सुरेश यादव, सुरेश विश्वकर्मा, गजेंद्र सिंह, विंकटेश तिवारी, रवींद्र रजक, संटू यादव, सुरेंद्र यादव, विजय सिंह, डॉ रघुवर चंद्रवंशी, नुरूल हक राइन. वहीं राजद के अतिपिछड़ा वैश्य दलित समाज के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी.

इस अवसर पर सुरेश पासवान, सुरेश विश्वकर्मा, रवींद्र रजक, राजतिलक पासवान, बिंदेश्वर शर्मा, कामेश्वर ठज्ञकुर, द्वारिका पाल, गौरीशंकर शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि थे. युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रभुनाथ सिंह की जीत पर बधाई दी है. बधाई देनेवालों में बबन यादव, महेश सिंह यादव, राम बाबू पासवान, मनु यादव, अनिल सिंह, अविनाश कुमार, राजीव कुमार श्रीवास्तव, भिखारी तिवारी, चंद्रभूषण यादव, राज तिलक पासवान, सत्येंद्र यादव आदि थे.

वहीं जगदीशपुर पूर्वी के जिला पार्षद सदस्य सुरेश कुमार सिंह ने राजद के लोकसभा प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में सुरेश पहलवान, सुशीला देवी, सरोज यादव, प्रेम चंद यादव, मिथिलेश गिरि, जितेंद्र गिरि आदि शामिल हैं.

इस अवसर पर सुभाष यादव, रामाशंकर सिंह, भुनेश्वर प्रसाद यादव, धर्मेद्र सिंह, अमरनाथ, रामजी यादव, राणा चंद्रवंशी, शैलेश चंद्रवंशी आदि थे. वहीं लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने राजद/लोजपा गंठबंधन प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के विजयी होने पर हरी जी के हाता में विजयोत्सव मनाया गया.

इस अवसर पर राजेश्वर सिंह, प्रेमचंद सिंह यादव, उपेंद्र सिंह, संजीव चौधरी, रविंद्र सिंह, सियाराम पासवान, बनारसी मास्टर साहब, संतोष पासवान, श्रीएन सिंह, ललन सिंह आदि ने बधाई दी.

* दी बधाई
कोईलवर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने पटाखे जला , मिठाई खिला बधाई दी. इस अवसर पर राजद नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि ये तो लोकसभा चुनाव का आगाज है. आने वाले समय में राजद को अच्छी बढ़त बिहार में मिलेगी. इस मौके पर मोहन यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, योगेश पंडित,विनोद ठाकुर,वकील राइन समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थ़े

* खूब उड़े अबीर गुलाल
बिहिया संवाददाता के अनुसार राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए जम कर मिठाई बांटी और पटाखे फोड़. राजद के वरीय नेता कृष्ण बिहारी सिंह उर्फ तेजनारायण यादव, मुराद हुसैन तथा लालबहादुर महतो ने जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे बिहार में परिवर्तन के शुरू होने का संकेत बताया है. जनता ने प्रभुनाथ सिंह को एक लाख से अधिक मतों से जीता कर बिहार में बदलाव का आगाज कर दिया है.

इस चुनाव में शिक्षकों ने प्रताड़ना का जवाब राजद को भरपूर समर्थन कर दिया है. जीत पर खुशी व्यक्त करनेवालों में सुरेंद्र यादव, बुटेश्वर यादव, लालपति यादव, मनोज यादव, लालबाबू यादव, ललन यादव, कुंदन शर्मा और लोजपा के श्याम कुमार मुन्नु, रवींद्र प्रसाद का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें