11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति

इटखोरी : चतरा जिले के चार प्रखंड इटखोरी, पत्थलगड्डा, मयूरहंड व गिद्दौर में लगभग 50 घंटे बाद मंगलवार रात को बिजली आपूर्ति बहाल हुई. सभी प्रखंड को 24 घंटे में सिर्फ चार-चार घंटे ही बिजली मिल सकेगी. एक पावर ट्रांसफारमर (3.5 एमवीए) से बारी-बारी से उक्त प्रखंड में बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी […]

इटखोरी : चतरा जिले के चार प्रखंड इटखोरी, पत्थलगड्डा, मयूरहंड व गिद्दौर में लगभग 50 घंटे बाद मंगलवार रात को बिजली आपूर्ति बहाल हुई. सभी प्रखंड को 24 घंटे में सिर्फ चार-चार घंटे ही बिजली मिल सकेगी. एक पावर ट्रांसफारमर (3.5 एमवीए) से बारी-बारी से उक्त प्रखंड में बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.

ज्ञात हो कि विद्युत सब स्टेशन स्थित पांच एमवीए का पावर ट्रांसफारमर सोमवार को वज्रपात से जल गया. उससे पहले फॉल्ट के कारण रविवार शाम सात बजे से बिजली नहीं थी. इस संबंध में जीएम एसएन प्रसाद ने कहा कि पावर ट्रांसफारमर मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही ट्रांसफारमर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें