आरा : मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में प्रथम स्थान लानेवाले अभिषेक कुमार का मानना है कि कड़ी मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. प्रतिभा को मंच मिले तो उन्हें आसमान छूने से भी कोई नहीं रोक सकता.
प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में अभिषेक ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर व टॉपर बनने के लिए कई टिप्स दिये. सफलता का सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है मेहनत अगर सच्चे मन से परिश्रम किया जाये तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. यह कहना है मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में प्रथम स्थान लाने वाले अभिषेक कुमार का.
उदवंतनगर प्रखंड के असनी गांव निवासी किराना दुकानदार सुरेश प्रसाद एवं गीतांजलि देवी के पुत्र अभिषेक शुरू से ही मेधावी रहा है. अभिषेक हित नारायण क्षत्रिय स्कूल में पढ़ता था. अभिषेक ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से एवं माध्यमिक शिक्षा हित नारायण क्षत्रिया स्कूल से प्राप्त किया.
मैट्रिक की परीक्षा में अभिषेक ने 459 अंक लाकर सूबे में परचम लहराया. वह शुरू से ही हर कक्षा में प्रथम आता रहा है. अभिषेक ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय बहन, माता पिता व शिक्षक को देता हूं, जिन्होंन मेरा हर कदम पर मार्ग दर्शन किया. पढ़ाई के दौरान परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिला. उसने कहा कि पढ़ाई के दौरान पुरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर ही लगाया.
अभिषेक सफलता का श्रेय हित नारायण क्षत्रिय स्कूल के सतेश सर के अलावा विद्या सागर कोचिंग संस्थान के निदेशक आरबी सिंह एवं व्यवस्थापक प्रो विजय सिंह को भी देता है. उसने कहा कि पढ़ाई के अलावा मेरे लिए खेल भी जरूरी है. मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट व कबड्डी है. उसने कहा कि नियमित स्वाध्याय के बदौलत ही टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखता हूं. मेरा सिर्फ एक ही सपना है मैं एक आइएएस बनूं और अपने परिवार की माली हालत को सुधारते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा कर सकूं.