बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बेसरा ग्राम के भुंडरूवा टोला में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से पांच जानवर की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसी ग्राम निवासी दुलारचंद राम के दो जानवर, अनिल राम का एक, फूलचंद राम के दो जानवर खेत में चर रहे थे.
एकाएक 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया. इससे घटनास्थल पर ही पांच जानवरों की मौत हो गयी. दूसरी घटना में इसी ग्राम के नावाटोला में जानकी गंझू के दो जानवर खेत में चर रहे थे. तभी वज्रपात से दोनों जानवर की मौत हो गयी. सभी जानवर मालिकों ने अंचलाधिकारी परवेज आलम से मुआवजे की मांग की है.