17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 हजार लोगों का नाम मतदाता सूची से कटा

देवघर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए दो सदस्यीय टीम मंगलवार को देवघर पहुंची. टीम में शामिल चुनाव आयोग के सचिव कुमार राजीव व सेक्शन ऑफिसर प्रफुल्ल अवस्थी ने गोड्डा, जामताड़ा व देवघर जिले के उपायुक्तों से छह अलग-अलग विंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. तत्पश्चात सचिव श्री […]

देवघर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए दो सदस्यीय टीम मंगलवार को देवघर पहुंची.

टीम में शामिल चुनाव आयोग के सचिव कुमार राजीव व सेक्शन ऑफिसर प्रफुल्ल अवस्थी ने गोड्डा, जामताड़ा व देवघर जिले के उपायुक्तों से छह अलग-अलग विंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. तत्पश्चात सचिव श्री राजीव ने बताया कि, देवघर के शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 33 हजार, जामताड़ा जिले के 2,500 व गोड्डा जिले के मात्र 93 मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है. पहली जुलाई को मतदाता की फाइनल सूची प्रकाशित होनी है. इससे पूर्व आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि विलोपित मतदाताओं को विज्ञापन जारी कर उनके नाम हटाये जाने संबंधी जानकारी अवश्य दें. ताकि जो भी इलिजीबल वोटर हैं उनका नाम सूची में न छूटे.

इस मसले को राजनीतिक पार्टियों के साथ शेयर करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें .आयोग ने कुछ दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिस पर पदाधिकारियों को अमल करना है. विशेषकर 18 से 19 वर्ष की आयु वाले महिला मतदात़ाओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ना है.

इसके लिए एआरओ व निचले स्तर के पदाधिकारियों को मेहनत करने की आवश्यकता है. ज्ञात हो एक मई से 31 मई तक पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इसके उपरांत इसकी समीक्षा के लिए टीम पहुंची है. आयोग के पदाधिकारी बुधवार को दुमका में समीक्षात्मक बैठक करेंगे, जिसमें दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज जिले की मतदाता सूची की समीक्षा होगी.

इन छह विंदुओं पर हुई चर्चा

1. सूचीबद्ध मतदाताओं का लिंगानुपात
2. कितने महिला मतदाताओं का निबंधन हुआ
3. 18-19 वर्ष की आयु वाले कितने मतदाताओं का निबंधन हुआ.
4. जनसंख्या के अनुपात में मतादाताओं की संख्या, 5. कितने मतदाताओं का नाम हटाया गया व
6. मतदाता सूची में फोटो का औसत कितना रहा.

बैठक में उपस्थित थे
बैठक में देवघर डीसी राहुल पुरवार, गोड्डा डीसी के रवि कुमार, जामताड़ा डीसी चंद्रशेखर के अलावा देवघर, एसडीओ जय ज्योति सामंता, मधुपुर एसडीओ दिनेश सिंह, सीओ डीके सिंह, बीडीओ प्यारेलाल, गोड्डा एसडीओ पवन कुमार व जामताड़ा के एसडीओ व डीसीएलआर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

आमसभा हो चुकी है पूरी
देवघर में 33 हजार मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया गया है. इसके लिए सीओ के द्वारा आमसभा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विलोपित की गयी सूची प्रत्येक बूथ पर, दूसरी सूची अंचल कार्यालय में, तीसरी सूची अनुमंडल कार्यालय में व चौथा नगर निगम में टांगी जायेगी. इसके अलावा विभाग की ओर से विज्ञापन भी निकाला जायेगा. ताकि मतदाताओं के नाम हटाये जाने पर वे सेक्शन 24 के तहत अपील कर सकें .पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद देवघर के मतदाता सूची में लिंगानुपात महिला मतदाताओं की संख्या एक हजार पुरूष मतदाता के मुकाबले 865 हो गयी है.जबकि 15 जनवरी तक के पुनरीक्षम में यह संख्या 852 थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें