जमशेदपुर: डीसी अमिताभ कौशल के आदेश का असर मंगलवार को जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय में देखने को मिला. इक्का-दुक्का को छोड़ दिया जाये, तो लेट लतीफ पहुंचने वाले अधिकारी, कर्मचारी भी मंगलवार को दस बजे तक कार्यालय आ गयेथे.
डीसी ने सभी कर्मचारियों को सुबह 9: 45 बजे तक कार्यालय आने और दस बजे से काम शुरू करने का निर्देश दिया है. लेट से आने पर एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी है. हालांकि मंगलवार को डीसी अमिताभ कौशल विभागीय कार्य से रांची गये थे,लेकिन अधिकारियों और बाबुओं पर उनके आदेश का खौफ दिख रहा था.
डीडीसी ने की जांच
मंगलवार को 10 बजे ही डीडीसी अजीत शंकर ने कई विभागों से उपस्थिति (हस्ताक्षर) पंजी अपने कार्यालय में मंगा लिया था. इस वजह से दस बजे के बाद पहुंचने वाले कर्मचारियों को डीडीसी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ी. पहला दिन होने के कारण उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.