रांची: सुधा दूध पीने वालों को अब प्रति लीटर दो रुपये अधिक खर्च करने होंगे. बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन (कंफेड) की सुधा डेयरी ने स्मार्ट को छोड़ कर शेष उत्पादों पर प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की है.
आधा लीटर के पैक पर एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है. नयी दर पांच जून से लागू होगी. कंफेड ने दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि के मद्देनजर पांच जून से सहकारी दूध उत्पादकों से संग्रहित गाय का दूध की दर प्रति लीटर एक रुपये तथा भैंस के दूध की दर प्रति लीटर दो रुपये वृद्धि की है.
इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों को गरमी के दिनों के लिए दूध पर एक रुपये प्रति लीटर का अनुदान भी दिया जा रहा है. इसके पूर्व 14 अप्रैल 2012 को दूध की कीमतों में वृद्धि हुई थी.