शिक्षा परियोजना के बजट में की गयी 38 करोड़ की कटौती
पाकुड़ : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिले को भेजी गयी बजट में इस वर्ष 37 करोड़ 88 लाख 59 हजार रुपये की कटौती की गयी है. राज्य परियोजना द्वारा बजट में कटौती किये जाने के कारण राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम व असैनिक कार्यो की प्रगति पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
सर्व शिक्षा अभियान द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 78 करोड़ 41 लाख 74 हजार रुपये का प्रस्तावित बजट मंजूरी के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना को भेजा गया था. इसके विरुद्ध 40 करोड़ 53 लाख 15 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है. बजट में की गयी कटौती के कारण सर्व शिक्षा अभियान के कई कार्यक्रम प्रभावित होंगे. राशि में की गयी कटौती के कारण नये सिविल वर्क के अलावा एनपीइजीइएल के कार्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा.