11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को होगा स्थापना दिवस

* होंगे कई कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने की तैयारी की समीक्षालखीसराय : मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आगामी तीन जुलाई को जिले का स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस धूमधाम से […]

* होंगे कई कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने की तैयारी की समीक्षा
लखीसराय : मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आगामी तीन जुलाई को जिले का स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा.

बैठक में स्थापना दिवस की रूप रेखा की जानकारी देते हुए वरीय उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी तीन जुलाई को स्थापना दिवस है, इसे लेकर तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को सुबह 5:30 बजे प्रगति मार्च केआरके मैदान से निकल कर गांधी मैदान पहुंचेगा.

इसका शुभारंभ जिलाधिकारी करेंगे. उन्होंने बताया कि 10 बजे से 12 बजे तक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. उसमें छात्र छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया जायेगा. 12 बजे से 3 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी. इसमें ऊर्जा, जल संरक्षण आदि पर चर्चा होगी. उसके बाद गांधी मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

साइकिल रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि नगर भवन में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उसमें मुख्य कलाकार सुर संग्राम के विजेता भोजपुरी गायक आलोक कुमार होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के महाविद्यालय व विद्यालय के छात्र छात्राएं भाग लेंगे. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मो.तारिक इकबाल, भू अर्जन पदाधिकारी रामेश्वर पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार, डीएसपी विजय कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें