* तुलसी विवाह भवन में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
बांका : तुलसी विवाह भवन में कुंदन कुमार बिहारी, मुखी संत निरंकारी मंडल द्वारा रक्तदान शिविर सह सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जानकारी हो कि भागलपुर ब्लड बैंक में मात्र 14 यूनिट रक्त शेष बचे हैं. शिविर का उदघाटन जिला पदाधिकारी दीपक आनंद द्वारा किया गया. श्री आनंद ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन कर संत निरंकारी मंडल ने जन कल्याण का कार्य किया है. साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि प्रखंड स्तर पर भी शिविर लगायें जिसमें जिला प्रशासन द्वारा मदद की जायेगी.
जोनल इंचार्ज जीएस मित्तर ने कहा कि सदगुरु बाबा जी कहते हैंकि आज दुनिया में लोग सड़कों एवं गलियों मे मासूमों का खून बहाया करते हैं. परंतु जरूरतमंद लोग अपना खून इनसान की नारियों में बहाते हैं. इस रक्तदान शिविर में 80 रक्तदाताओं ने अपना रक्त देकर बांका के लिए एक इतिहास रचा है.
इस शिविर में मुख्य रूप से कपिलदेव दास मुखी डुमरामा शाख, सूरज मणी गौतम मुखी जमालपुर शाखा, दिनेश मंडल मुखी, भागलपुर शाखा, सुधीर दास, मणिकांत ठाकुर, दीपक कुमार, ओम प्रकाश भगत, सुरेश प्रसाद साह, एके मित्तर सहित संतों का शिविर में अपना योगदान रहा. साथ ही डा राजेश कुमार झा ब्लड बैंक भागलपुर की टीम एवं शिक्षक शंकर देव का भी भरपूर सहयोग रहा.
* शिविर का उदघाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया
* प्रखंड स्तर पर भी लगाये जायेंगे रक्तदान शिविर