गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा गेट पर जांच के दौरान पुलिस ने टिफिन में मोबाइल ले जा रहे एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जन्नत हुसैन गढ़वा थाना क्षेत्र के जड़गड़ का रहनेवाला है. एएसआइ आर चौधरी ने बताया कि गेट पर जांच के दौरान उक्त युवक के टिफिन से उक्त मोबाइल मिला है.
इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उधर जन्नत हुसैन ने कहा कि वह कारा परिसर में बन रहे भवन में पिछले कई दिनों से मजदूर के रूप में काम कर रहा है. सुरक्षा के ख्याल से उसने मोबाइल को टिफिन में रखा था. विदित हो कि मंगलवार को गढ़वा पहुंचे राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार को मंडल कारा का निरीक्षण करना था, इसे लेकर कारा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी थी.