अभिनेता धमेंद्र के पुत्र बॉबी देयोल अब निर्माता बनने वाले हैं. अपने पिता के नक्शे कदम पर चले का बॉबी ने अपना मन बना लिया है. सुनने में आया है कि यमला पगला दीवाना के रिलीज के बाद अब वो चियर्स नामक फिल्म के निर्माता बनने वाले हैं.
देयोल खानदान के लाडले बॉबी ने 1995 में अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉबी ने गुप्त, बादल, बिच्छू, सोल्जर, हमराज, अपने जैसी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखाया. बॉबी का फिल्मी कैरियर औसत ही रहा, पर उनकी फिल्में पसंद की जाती हैं. बॉबी ने अपनी फिल्म के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं बताया है.