जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर पांच के गिट्टी मशीन एरिया में अज्ञात बीमारी के प्रकोप की खबर प्रभात खबर में देखते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सिविल सजर्न डॉ जगतभूषण प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए तीन चिकित्सकों के दल का गठन कर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया. जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉ साहीर पाल के नेतृत्व में इस दल ने उक्त एरिया का सर्वे किया और सभी के स्वास्थ्य की जांच शुरू की.
यहां के हालात देख कर मेडिकल टीम भी चौंक गयी. मेडिकल टीम ने पाया कि कई लोगों में फाइलेरिया की शिकायत है और अधिकांश लोगों में विटामिन ए की भारी कमी है. बच्चों में सबसे ज्यादा विटामिन ए की कमी है. इस दल में डॉ साहीर के अलावा डॉ अरविंद, डॉ पंडा के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे.
गंदगी पर भी जतायी गयी चिंता
पूरे एरिया में गंदगी का अंबार है. चिकित्सकों के दल ने अपनी रिपोर्ट सिविल सजर्न के कार्यालय में सौंप दी है.रिपोर्ट में बताया गया है कि इस क्षेत्र में गंदगी काफी है. युद्धस्तर पर सफाई की व्यवस्था करनी होगी.