देवघर: सोमवार को अहले सुबह राज्य के डीजीपी राजीव कुमार सपरिवार बाबा मंदिर जलार्पण करने पहुंचे. श्री कुमार को उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित राम नाम का झंडा प्यारे लाल मिश्र पंडा ने वैदिक विधि से शोड्षोपचार संकल्प करा कामना लिंग का पूजा कराया.
डीजीपी ने बाबा मंदिर के अलावे मां पार्वती मंदिर, बगलामुखी व मां काली मंदिर में भी पूजा किया. इसके पश्चात आरती कर फौजदारी दरबार बाबा बासुकिनाथ मंदिर में जलार्पण करने रवाना हो गये.
इसके अलावे मंदिर में सूबे के एडीजीपी कमल नयन चौबे, एसपी सीआइडी अखलेश झा ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना किया. मौके पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, कर्मी सुबोध वर्मा, राहुल सरेवार, दिनेश मिश्र, चंदन कुमार, नंदलाल झा, अरुण राउत आदि मौजूद थे.