18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्टोरिया तालाब में गंदगी बना परेशानी का सबब

उर्स में पहुंचने वाले लोगों को नहाने में हो रही दिक्कतलोहरदगा : शहर का प्राचीन विक्टोरिया तालाब पिछले कुछ समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस प्राचीन तालाब से नगर पर्षद ने जलकुंभी तो निकाल ली, लेकिन तालाब में अभी भी गंदगी एवं काई जमे हैं. बड़ा तालाब के निकट […]

उर्स में पहुंचने वाले लोगों को नहाने में हो रही दिक्कत
लोहरदगा : शहर का प्राचीन विक्टोरिया तालाब पिछले कुछ समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस प्राचीन तालाब से नगर पर्षद ने जलकुंभी तो निकाल ली, लेकिन तालाब में अभी भी गंदगी एवं काई जमे हैं.

बड़ा तालाब के निकट रहने वाले गुलाम मुतरूजा का कहना है कि तालाब में गंदगी एवं काई रहने के कारण यहां नहाने के बाद बदन में खुजली होने लगती है. उन्होंने नगर पर्षद के अध्यक्ष पावन एक्का से इस संबंध में बात की थी कि उर्स को देखते हुए इस तालाब के किनारे से गंदगी की सफाई करा दी जाये. लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं किया गया. ज्ञात हो कि हजरत बाबा दुखन शाह का सालाना उर्स हो रहा है.

इस मौके पर दूसरे प्रदेशों एवं दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. उनके नहाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बड़ा तालाब ही होता है. वर्तमान समय में लोग बड़ा तालाब में नहा नहीं सकते हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए अविलंब बड़ा तालाब की सफाई होनी चाहिए. अंजुमन इस्लामिया के पूर्व ओहदेदार सउद आलम का कहना है कि बड़ा तालाब को दुरुस्त करना नगर पर्षद की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

उर्स के मौके पर लोगों को परेशानी न हो इसका ख्याल नगर पर्षद को रखना चाहिए. इस संबंध में नगर पर्षद के अध्यक्ष पावन एक्का का कहना है कि बडा तालाब के सफाई एवं सुंदरीकरण के लिए उन्होंने डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. वे स्वयं इस मामले में सक्रिय हैं और शीघ्र ही बड़ा तालाब की सफाई एवं इसका सुंदरीकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें