20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलों को जोड़ने वाला पीपापुल का खो रहा अस्तित्व

सीवान : दो राज्य बिहार-यूपी के दिलों को जोड़ने वाली दरौली सिकंदरपुर पीपापुल देखभाल व मरम्मत के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. आलम यह है कि उक्त पीपा पुल पूरी तरह टूट कर पानी बहाल में बह गया है. जिससे बिहार यूपी के कई जिलों की लाइफलाइन कहा जाने वाला यह […]

सीवान : दो राज्य बिहार-यूपी के दिलों को जोड़ने वाली दरौली सिकंदरपुर पीपापुल देखभाल व मरम्मत के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. आलम यह है कि उक्त पीपा पुल पूरी तरह टूट कर पानी बहाल में बह गया है.

जिससे बिहार यूपी के कई जिलों की लाइफलाइन कहा जाने वाला यह पुल अब बंद होने के कगार पर है. बता दे कि पुल के टूट जाने से बिहार यूपी के लोगों की आवागमन ठप हो गया है. गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर दरौली, सिकंदरपुर, पीपापुल का 1997 में निर्माण कराया गया.

हालांकि इस संदर्भ में बिहार के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पक्का पुल बनाने के निर्माण के लिये आवाज उठायी गयी, लेकिन बिहार सरकार द्वारा इस पर कोई खास पहल नहीं की गयी, जिसके के बाद यूपी के सिकंदरपुर के विधायक मो रिजवी के प्रयास से उक्त पीपा पुल का निर्माण कराया गया, जिसके बाद दोनों राज्यों लोगों ने सुगम तरीके से आवागमन शुरू हुआ.

इस पुल के बन जाने से दोनों राज्यों की मित्रता व घनिष्ठता काफी बढ़ गयी थी और व्यापारी इस पुल का उपयोग कर अपना व्यापार करते थे. बताते हैं कि इस पीपा पुल के रोजाना बिहार के सीवान, गोपालगंज, छपरा व यूपी के सिकंदरपुर, बलिया मनियर सहित कई जगहों के लोग इस पुल से आते-जाते थे.

लेकिन राजनीतिक उठा-पटक व पुल की मरम्मत के अभाव में पीपा पुल टूट कर बिखर रहा है. इस बाबत यूपी व बिहार के लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से पुल की मरम्मत करने की मांग की. लेकिन किसी ने इस पर खास पहल नहीं की. अब तो दोनों राज्यों के व्यापारियों व आम लोगों का आवागमन ठप होने से कार्य व धंधा बाधित हो रहे है.
– वीरबहादुर कुशवाहा –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें