19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार संसद में बहस करवाकर खाद्य सुरक्षा कानून बनाये

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज सरकार को आगाह किया कि वह अध्यादेश के जरिए खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने की कोशिश नहीं करे और संसद में बहस के जरिए इसे पारित कराए. भले ही इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़े या मानसून सत्र को कुछ पहले आहूत किया जाए. पार्टी के […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज सरकार को आगाह किया कि वह अध्यादेश के जरिए खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने की कोशिश नहीं करे और संसद में बहस के जरिए इसे पारित कराए. भले ही इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़े या मानसून सत्र को कुछ पहले आहूत किया जाए.

पार्टी के महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने यहां कहा, ‘‘भाजपा को खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. यह बहुसंख्य लोगों की भलाई के लिए है. गरीबों का पेट भरने के लिए है. इसलिए भाजपा इसका निश्चित रुप से समर्थन करती है. लेकिन हम इस पर संसद में बहस चाहेंगे जबकि सरकार बहस से बचना चाहती है.’’ उन्होंने कहा कि संसद में बहस इसलिए भी जरुरी है, क्योंकि खुद कांग्रेस के भीतर और उसके सहयोगियों में भी इस विधेयक को लेकर विरोध है. उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता और कृषि मंत्री शरद पवार तक ने विधेयक पर शंका जाहिर की है.

रुडी ने कहा, ‘‘सरकार इसे आपा-धापी में लाना चाहती है जबकि उसके भीतर ही इसे लेकर आम सहमति नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि इस विधेयक को पारित कराने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने पर भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बेहतर यह होगा कि जुलाई में होने वाले संसद के मानसून सत्र को इसी महीने या अगले महीने ही कुछ पहले बुला लिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें