पेरिस : लिएंडर पेस ने सर्बिया की अपनी जोड़ीदार येलेना यांकोविच के साथ दूसरे दौर में जगह बनाकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती जीवंत रखी.
पेस और यांकोविच की गैर वरीय जोड़ी ने गेलिना वास्कोबोएवा और डेनियल ब्रासेली पर एक घंटे 16 मिनट तक चले मैच में 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की. पेस अब इस टूर्नामेंट में अकेले भारतीय रह गये हैं. सानिया मिर्जा, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर में हार का स्वाद चखना पड़ा था.
पेस और येलेना ने दस में से आठ बार ब्रेक प्वाइंट के मौके बचाये जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. अगले दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की लीजल ह्यूबर और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.