पॉप स्टार बियोंस नोल्स के ‘साउंड ऑफ चार्ट’ कंसर्ट के दौरान दर्शक तब चौंक गए जब मंच पर उनका साथ देने के लिए उनके पति जे जेड भी पहुंच गए. दोनों ने अपने चर्चित गाने ‘क्रेजी इन लव’ पर प्रस्तुति दी.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 16 महीने की बेटी ब्लू आइवी के माता पिता इस दंपती ने लंदन के ट्विकेनहैम स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में प्रस्तुति दी.
दोनों ने अपने प्रशंसकों के सामने एक..दूसरे को चुंबन भी यिा. उन्होंने यह प्रस्तुति धर्मार्थ कार्य के लिए की. कंसर्ट से प्राप्त धन को महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके लिए न्यायिक योजनाओं के मद में उपयोग किया जाएगा.