गया: डेल्हा थाना क्षेत्र की बागेश्वरी गुमटी के पास स्थित मुहल्ले में रंगदारी मांगने व मारपीट करने वाले युवकों की धर-पकड़ को लेकर डेल्हा थाने की पुलिस ने कई मुहल्लों में रविवार को छापेमारी की.
हालांकि, पुलिस की छापेमारी को देख असामाजिक प्रवृत्ति वाले लोग भाग निकले. डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि बागेश्वरी गुमटी के पास रंगदारी व मारपीट के मामले को लेकर कुछ युवक आपस में उलझ गये.
इसी सूचना पर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि इस घटना से संबंधित अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से असामाजिक तत्वों के बीच पुलिसिया भय कायम करने के लिए उनके मुहल्ले में छापेमारी की गयी. जिन युवकों ने मारपीट की है, उनकी पहचान कर ली गयी है. उनके खिलाफ मामले जुटाये जा रहे हैं. ऐसे युवकों को कतई नहीं बख्शा जायेगा.