भागलपुर: परिधि द्वारा आयोजित दस दिवसीय समर कैंप का समापन मंजू विहार अपार्टमेंट में रविवार को हुआ. यह कैंप 24 मई से 2 जून तक चला. इसमें योग, कला प्रशिक्षण, नृत्य प्रशिक्षण आदि दिया जा रहा था.
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों वंदे मातरम गान से हुआ. उसके बाद बच्चों ने क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति की. 10 दिन चले इस समर कैंप में बच्चों ने रद्दी कागज, सेलोटेप व बेकार पड़ी चीजों से मेंढ़क, कछुआ, खरगोश, तोता आदि बनाया. कैंप में योग का प्रशिक्षण निरुपम कांति पाल द्वारा दिया गया.
वहीं नृत्य का प्रशिक्षण रंजना गांगुली व तनुश्री व कला का प्रशिक्षण राहुल ने दिया. परिधि के उदय ने इस मौके पर कहा, यह कार्यशाला सृजनात्मक क्षमता व संस्कृति के अवमूल्यन को रोकने की पहल है. समापन के अंत में बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया.