14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन से एक बिचौलिया धराया

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रेलवे जंकशन स्थित टिकट काउंटर पर दलाली के ‘खेल’ जारी है. रविवार को सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम बीपीएन वर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान इसका खुलासा हुआ. निरीक्षण के दौरान एक दलाल को पांच टिकट परची के साथ पकड़ा गया. उसकी पहचान सकरा थाना क्षेत्र के ढोली निवासी धीरज कुमार के रूप […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रेलवे जंकशन स्थित टिकट काउंटर पर दलाली के ‘खेल’ जारी है. रविवार को सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम बीपीएन वर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान इसका खुलासा हुआ. निरीक्षण के दौरान एक दलाल को पांच टिकट परची के साथ पकड़ा गया. उसकी पहचान सकरा थाना क्षेत्र के ढोली निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है.

उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया.
सुबह सवा ग्यारह बजे सीनियर डीसीएम बीपीएन वर्मा टिकट आरक्षण काउंटर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा की एक युवक एक टिकट कटाने के बाद दोबारा लाइन में खड़ा हो गया. शक होने पर उन्होंने पूछताछ के लिए उसे बुलाया. जब उससे कटाये गये टिकट के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

यहां तक कि उक्त टिकट किसके लिये कटाया गया है, इसकी जानकारी भी वह नहीं दे सका. इसके बाद आरपीएफ को उसके जमा तलाशी का निर्देश दिया गया. इस दौरान उसके जेब से चार भरे हुए टिकट फॉर्म व 4180 रुपये नकद बरामद हुए. यही नहीं उसके जेब से दो अलग-अलग नाम के आइकार्ड भी मिला. इसके बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें