11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अपना रही है दोहरा मापदंड

देवघर: हाल के दिनों में देवघर पुलिस की कार्यशैली पर प्रशासनिक पदाधिकारियों में नाराजगी है. प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई पर झासा के तेवर तल्ख हैं. इन्हीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर झासा की देवघर इकाई की बैठक सर्किट हाउस के सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने की. सर्वप्रथम पदाधिकारियों […]

देवघर: हाल के दिनों में देवघर पुलिस की कार्यशैली पर प्रशासनिक पदाधिकारियों में नाराजगी है. प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई पर झासा के तेवर तल्ख हैं. इन्हीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर झासा की देवघर इकाई की बैठक सर्किट हाउस के सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने की. सर्वप्रथम पदाधिकारियों ने जसीडीह की दो स्कूली छात्रओं रेप के बाद हत्या मामले की तीव्र भर्त्सना की. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया.

मिथिलेश झा पर हुई कार्रवाई निंदनीय
झासा के पदाधिकारी एक मत थे कि पुलिस ने मजिस्ट्रेट रैंक के मिथिलेश झा पर जो कार्रवाई की है वह निंदनीय, अमानवीय और दुर्भावना से प्रेरित है. उन्हें एक अपराधी की तरह रात में घर से उठाया गया. दिन भर थाने में बैठा कर शाम को जेल भेजा गया. जबकि उनके खिलाफ वारंट निर्गत नहीं था. उन पर कोई एफआइआर भी नहीं था.

पुलिस की इस तरह की कार्यशैली सभ्य समाज को स्वीकार्य नहीं है. प्रस्ताव लिया गया कि यदि झासा के पदाधिकारी पर एफआइआर हो तो इसकी जांच डीसी/एसपी संयुक्त रूप से करें एवं अधिकारी के खिलाफ आरोप प्रमाणित हो तभी कार्रवाई हो. इसके लिए डीसी के माध्यम से सरकार को संशोधन का प्रस्ताव भेजा जायेगा. यह भी प्रस्ताव लिया गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी पर आरोप लगता है तो उसकी तुरंत गिरफ्तारी हो जाती है. वहीं जरमुंडी और जसीडीह मामले में पुलिस अफसरों पर आरोप लगा है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. देवघर पुलिस दोहरा मापदंड अपना रही है.

आयोग करे मामलों की जांच
पदाधिकारियों ने कहा कि सीओ करौं पर पुलिस दबाव बना रही है कि वे लिख कर दें कि नायकधाम मामले में उन्होंने गोली चलाने का आदेश दिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में झूठा एफआइआर किया है, सीओ को घायल भी दिखाया है. गलत इंज्यूरी रिपोर्ट बनवायी गयी है. पुलिस के भय से सीओ करौं प्रखंड मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं. झासा डीसी के माध्यम से राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त को प्रतिवेदन भेज कर पूरे मामले की जांच का आग्रह करेगा. इस मामले से राज्य इकाई को अवगत कराया जायेगा. राज्य स्तर पर भी आंदोलन तेज होगा.

अंचल व प्रखंड में हो अंचल गार्ड
झासा ने अंचल व प्रखंड कार्यालयों समुचित सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नियमित रूप से अंचल गार्ड रखे जाने की भी बात कही.

बैठक में ये भी थे शामिल
इस बैठक में देवघर इकाई के सचिव सह एसडीओ जय ज्योति सामंता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी इंदू रानी, जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु गुप्ता, मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ जेके सिंह, सुधीर कुमार दास, सीओ डीके सिंह, देवीपुर बीडीओ शैलेश प्रसाद सिंह, देवघर बीडीओ प्यारेलाल, सारवां बीडीओ संजय कुमार दास, सोनारायठाढ़ी बीडीओ सलमान जफर खिजरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें